- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से (Nurse, A.N.M., Allied Health Professional, Mid level
Practitioner or other Health Worker, Physician Assistant, Diploma in First Aid Patient Care,
Diploma in Female Patient Care, E.M.T.) का कोर्स सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया हो।
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से Certificate in Doctor Assistant का कोर्स किया हो तथा Computer , Smart phone एंव Printer की मूलभूत जानकारी होना अनिवार्य है।
- पंजीकृत चिकित्सक (R.M.P.) के साथ कम से कम एक वर्ष का कार्य करने का अनुभव रखता हो।
- वह महिला/पुरुष जो शारीरिक , मानसिक रुप से स्वस्थ हो।
- ई-क्लिनिक की स्थापना ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे स्थान पर करना चाहिए जहाँ स्वास्थ्य सेवा का अभाव
हो।
ग्रामीण ई-क्लिनिक के खोलने हेतु स्थान के चयन पर कुछ प्रमुख ध्यान देने योग्य बातें-
- ऐसा ग्रामीण क्षेत्र जहाँ स्वास्थ्य सेवा का अभाव हो।
- परिवहन की बेहतर सुविधा न हो।
- जहाँ जनसंख्या के अनुपात में पंजीकृत चिकित्सक की कमी हो।
- ऐसा स्थान जहाँ विद्युत एंव इन्टनेट की व्यवस्था उपलब्ध हो।